October 31, 2023
BY Brij Chandrarav1
Comments
दृढ मनोबल और समर्पण की अडिग शख्सियत...!
मा.सरदार वल्लभभाई पटेल
जीवन को कठोरतम आदर्शो से अडिग घाट देना साथ इतनी ही कोमलता से पू.बापू के स्वतंत्रता आंदोलन में समर्पित हो जाना दो अलग घटनाक्रम होने के बावजूद असहज हैं। अपनी प्रखरता को सरलता में ढालना असामान्य हैं। अपनी दृढता को दूसरें के हवाले करके सैनिकत्व को धारण करना मुमकिन लगता हैं क्या ?! नहीं लगता लेकिन जब एक ही मार्ग, एक ही दिशा और कर्तृत्व का आनंद साथ हो तो सब कुछ मुमकिन हैं।सरदार वल्लभभाई पटेल...