January 29, 2024
BY Brij Chandrarav0
Comments
There is a big difference between dreams and determination.
सपनें अनुभूति है, संकल्प एक यात्रा है।भगवद्गीता के उद्घाता श्रीकृष्ण कहते हैं; परिवर्तन संसार का नियम हैं। प्रकृति इसका बेहतरीन उदारहण हैं। जल-वायु-पृथ्वी में भी बदलाव सहज हैं। जल-स्थल के सिद्धांत भी प्राकृतिक बदलाव से संपूर्ण झुडे हैं। ऋतुओं का ज़बरदस्त परिवर्तन तो हम सब अनुभूत करते हैं। प्रकृति हमें अनुभूति सिखाती हैं। सपनें अनुभूति का व्यापार हैं। हमारें सपने हमारी अनुभूति को संवेदना...