April 14, 2025
BY Brij Chandrarav
4 Comments
When words touch to US...!बॉलीवुड में 2013 में एक फिल्म आई थी...Raanjhanaa रांजना..! उसके डायरेक्टर थे आनंद राय। फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्माने लिखी थी। उस फिल्म के सोंग इर्शाद कामिल द्वारा लिखे गए थे। और मशहूर संगीतकार ए.आर रहेमान ने कम्पोज के साथ म्युजिक दिया था। उस फिल्म के एक दिल के दरवाजे पर दस्तक देनेवाले बहतरीन गीत की बात करता हूं। इस गीत को जावेद अली, कीर्ति सागठीया और पूजा द्वारा गाया हुआ था। इस गीत को सुनना बहुत ही सुंदर अनुभव होगा।...