April 26, 2024
BY Brij Chandrarav
2 Comments
Star is always Star.. why ?
पृथ्वी पर सोना आने की लाज़वाब घटना..!!आज ब्लोग में पृथ्वी पर हुए सुखद अकस्मात की बात करता हूँ। मैं तो ईसे ईश्वरीय योजना का एक भाग ही कहता हूँ। प्रकृति में हुई कमाल की घटना पढें और आनंद करें।क्या आपको पता हैं ? सोना पृथ्वी का है की नहीं। पृथ्वी पर सोना कहीं ओर से आया हैं। क्योंकि पृथ्वी की जियोलॉजि या पृथ्वी का नेचर गोल्ड के अनुरुप है ही नहीं। तो अब सवाल है, पृथ्वी पर सोना आया कहां से ? आज हम पृथ्वी पर जितना भी सोना...