October 30, 2024
BY Brij Chandrarav1
Comments
The quality of your thinking determines the quality of your life.आपकी सोच की गुणवत्ता आपके जीवन की गुणवत्ता निर्धारित करती है।
जीवन आखिर जीवनन ही कहलाता हैं। सुबह-शाम, रात-दिन का घूमते रहना..सालों का गुजरना भी जीवन का ही भाग हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक की ये परंपरा चलती ही रहती हैं। ये जीवन का उम्र बढ़ते रहने का पडाव हैं। इसमें बस जीवन अवस्थाएं प्राप्त करता हैं। सबकी गति इसमें संमिलित हैं। सबको ये जीवन प्राप्य हैं।आज मैं कुछ अप्राप्य की...