January 31, 2023
BY Brij Chandrarav
5 Comments
The hero of human being Heart.🩶Truth 💙 Nonviolence 💜 LOVE.अद्भूत-अविस्मरणीय बापू। व्यक्ति से विराट की सहेलगाह यानि बापू। सत्य से अहिंसा तक बापू। मानवमन के श्रद्धेय बापू और सबको प्रेम करने वाले बापू। बापू के लिए कुछ भी लिखने वाला कभी भी बापू की विराट विशालतम प्रतिभा को वर्णित नहीं कर सकता। सब अच्छे प्रयास से बापू की बात रखते हैं, आज में भी थोड़ा प्रयास करता हूँ। मेरे लिखने से बापू को कोई भी फायदा नहीं होगा लेकिन मेरे जैसे कईयों की वाह-वाही...