The hero of human being Heart.
🩶Truth 💙 Nonviolence 💜 LOVE.
अद्भूत-अविस्मरणीय बापू। व्यक्ति से विराट की सहेलगाह यानि बापू। सत्य से अहिंसा तक बापू। मानवमन के श्रद्धेय बापू और सबको प्रेम करने वाले बापू। बापू के लिए कुछ भी लिखने वाला कभी भी बापू की विराट विशालतम प्रतिभा को वर्णित नहीं कर सकता। सब अच्छे प्रयास से बापू की बात रखते हैं, आज में भी थोड़ा प्रयास करता हूँ। मेरे लिखने से बापू को कोई भी फायदा नहीं होगा लेकिन मेरे जैसे कईयों की वाह-वाही हो सकती हैं। बापू आज भी हमें विकसित कर रहें हैं। ये उनका सदैव आशीर्वाद....!!
जीवन के संघर्षो में से ही आदमी अपने जीवन की दिशा तय करता हैं। अथवा अदृश्य ईश्वर की वैशिष्ट्य प्रकटीकरण की योजना से दुनिया में कोई इन्सान अकल्पनीय जीवन जीता हैं। संसार में कुछ न कुछ अचंभित होता रहता हैं। बापू विश्व की श्रेष्ठतम घटनाओं में से एक हैं। बापू एक युग की तरह हैं। आज भी वो अपनी द्रढता से प्रयोगशीलता से मानव मन की सच्ची परिचितता से हमारें ह्रदय में कायम स्थान बनाए हुए हैं।
बापू मात्र स्वतंत्रता के राहबर नहीं रहे हैं। बापू व्यक्ति जीवन के परिशोधन के राहबर हैं। देश को गुलामी से अवगत कराना सहज था। लेकिन मानसिक गुलामी से अवगत कराना दुष्कर था। व्यक्ति को व्यक्ति की मूल्य धारणा से परिचित करवाना कठिन था। मुझे अपने ही कार्य से प्रेम करवाना कठिन कार्य था। दूसरों लिए मेरे हृदय में करुणा स्थापित करना सबसे दुष्कर कर्म था। बापू ने मानव जीवन के सभी पहलूओं पर अपना सहज मत दीया हैं। लेकिन वो मत सहज न होकर सक्षम बनता गया हैं।
आज भी आल्बट आइन्स्टाइन के शब्द प्रस्तुत हैं, Generation to come will scarce believe that such a one as this ever in flesh and blood walked upon this earth. आनेवाली पीढ़ी शायद मानने को तैयार न होगी की येसी कोई मानवीय शख्सियत इस पृथ्वी पर जी चूकी होगी !!
बापू असामान्य हैं, असाधारण हैं। बापू इन्सान के रुप में मानव समाज के लिए आनेवाली सदियों के संदेशवाहक व मार्गदर्शक हैं। जीवनरीति के उद्घोषक बापू...!! प्राण- प्रकृति और प्रवृति की संवेदनशीलता हैं बापू...!!
आनंदविश्व सहेलगाह का बहतरीन पक्षधर बापू के जीवन मूल्य भी हैं। जो सत्य है वो ही सनातन है, शाश्वत भी...!! विश्व के बापू सत्यमूर्ति हैं इसलिए राहबर भी ओर हमसफ़र भी हैं। चलें बापू के वैचारिक मार्ग पर। भरपूर जीये बापू की सम्यक जीवनद्रष्टि को अपना कर।
🐣ThoughtBird🐥
Dr.Brijeshkumar chandrarav
Gandhinagar, Gujarat.
INDIA
09428312234
dr.dr.brij59@gmail.com
ખૂબ સરસ
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteCongratulations
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete