ब्रह्मांड के मेरे भाईओं और बहनों,
और नीदरलैंड की भूमि को वंदन करता हूं..! साथ दूसरे देशो का भी धन्यवाद करता हूं। वंदन करने का कारण आगे पढ़े।
मैं डॉ. ब्रजेशकुमार भारत के एक छोटे-से गाँव से हूँ। संघर्ष भरी स्थिति में उम्मीद के सहारे शैक्षिक उपलब्धियां प्राप्त की हैं। आज भी शिक्षा से झुडा हूं। शिक्षक के रुप में काम कर रहा हूं। कुछ करने की उम्मीदें और अपने जरुरियातमंद बंधुओं के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य विषयक सुविधा करने का मन हैं। इसके लिए मेरे पास आर्थिक व्यवस्था नहीं हैं। हां, ईश्वरने मुझे लिखने की शक्ति दी हैं। विचार मनुष्य जीवन को बदल सकता हैं। मैं एक नाॅवेलिस्ट हूं साथ में भारत के एक स्टेट गुजरात के प्रमुख दो अखबारों में काॅलमिस्ट के रूप में काम कर रहा हूं। मेरे देश भारत से भी मेरी कईं उम्मीदें हैं। लेकिन कुछ जन्म आधारित अवहेलना और मुझे समज में न आए ऐसी स्थिति के कारण एक कोने में ही संघर्षरत हूं। मेरे वैयक्तिक जीवन से मैं संतृप्त हूं। लेकिन ईश्वर के द्वारा दिये गए विचार और कुछ करने की लगन से थोड़ा परेशान हूं। फिर भी आज उम्मीद से भरा हूं। विश्वास हैं कोई न कोई रूप से आर्थिक योगदान मिलेगा। निश्चित विचार उसका रुप ले ही लेता हैं। शायद इसका मैं ज़रिया हूं। केवल निमित्त हूं।
मैं मेरी लेखनयात्रा एवं विचारयात्रा से लोगों को मदद करना चाहता हूँ। मेरे विचार को मूर्तरुप देना चाहता हूं। इसीलिए मैंने ब्लॉग लिखने का माध्यम चूना हैं। मेरे गूगल एनालिसिस में नीदरलैंड, रशिया, युनाइटेड स्टेट USA, सिंगापुर, हांगकांग, जर्मनी, कनाडा, स्वेदन, आयर्लेन्ड, युनाईटेड किंगडम UK, मेक्सिको जैसे कईं धनी देशों में मेरा ब्लॉग ज्यादा पढ़ा जाता हैं। मैं हृदय के उत्कृष्ठ भाव से उन सब देशों का आभार प्रकट करता हूँ। फिर एकबार इन धनिक राष्ट्रो ने मेरी उम्मीद को जगाया हैं। मैं आशाप्रद हुआ हूं। आप जहां से मेरा ब्लॉग पढ़ते हैं एकबार मेरी बात पर विचार करना, प्लीज।
Drworldpeace.blogspot.com आनंदविश्व सहेलगाह वैचारिक लेखमाला हैं। मैं डॉ. ब्रिजेशकुमार आपसे बिनती करता हूँ कि हम सब साथ मिलकर दुनिया के शिक्षा और आरोग्य के बारें में जरूरतमंद लोगों की मदद करें। मैं एक स्कूल और अस्पताल के माध्यम से जरूरतमंदो से जुड़ना चाहता हूँ। मेरे देश और विश्व के धनी व्यापारी, (ऐथलेट्स) रमतावीरों, हॉलिवुड फिल्म स्टार्स एवं कलाकारों और नेताओं से अनुरोध करता हूँ कि मेरे पास विचार हैं। आप अपना आर्थिक योगदान करें। हमसब मिलकर नयेपन को अवतरित करेंगे।
आप मुझे मदद करे उसके ऋण स्वीकार हेतु आप जब भी मेरे देश में आएगें और जब तक रहेंगे मैं आपकी रहने की खाने-पीने की हमारी भारतीय परंपरा से खातिरदारी करुंगा। यहां आकर आपको एक रुपया भी खर्च करना नहीं पड़ेगा। ये पारस्परिक प्रेम का काम हैं। अभी बस इतना ही कहता हूं। योगदान हेतु अकाउन्ट नंबर आपकी ईच्छा के बाद और थोड़ी बहुत चर्चा के बाद सेन्ड करुंगा।
महान ईश्वर की प्रकृतिगत सैध्दांतिक मददगारी की अद्भुत मिसाल कायम करें। आज नहीं तो कल एक विचार को आकारित होना ही पडता हैं। 'आनंदविश्व की सहेलगाह' को बहतरीन मोड देने के लिए हम थोड़ा साथ चलें..! महान ईश्वर के अस्तित्व को स्वीकार करते हुए अच्छे विचार के लिए आपका इन्तजार रहेगा..!
Contact me with great emotions.
Your ThoughtBird....! 🐣
Dr.Brijeshkumar Chandrarav.
Gujarat, INDIA.
Mobail no : +91 9428312234.
Website : Drbrijeshkumar.org
Email : dr.brij59@gmail.com
See Google Analysis..on 5 'th August 2025.
No comments:
Thanks 👏 to read blog.I'm very grateful to YOU.